चतरा, फरवरी 1 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। टंडवा थाने क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी के साथ शादी की झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता के बयान पर गांव के रामप्रवेश ओझा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इधर पीड़िता को पुलिस ने शनिवार को मेडिकल जांच चतरा में करवाया है। कांड संख्या 16-25 में उल्लेख है कि पिछले कुछ समय से शादी का झांसा देकर गांव के रामप्रवेश ओझा किशोरी के साथ यौन शोषण करता आ रहा था। जब आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया तो पीड़िता थाना से न्याय की गुहार लगायी। इधर इंस्पेक्टर उमेश राम ने पीड़िता को मेडिकल जांच करवाकर पोक्सो एकट के तहत् मुकदमा दर्ज किया है। इधर मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...