शामली, जनवरी 14 -- गांव सुन्ना में उस समय उत्सव का माहौल बन गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साधारण ग्रामीण परिवार को विवाह की शुभकामनाएं भेजकर सभी को गौरवान्वित कर दिया। कांधला ब्लॉक स्थित गांव सुन्ना निवासी योगी रविचन्द्र हुड्डा के पुत्र योगी अभय हुड्डा के आगामी विवाह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्तिगत रूप से शुभकामना पत्र भेजा है। वह पीएमओ कार्यालय पर प्रधानमंत्री के लिए शादी का निमंत्रण देने पहुंचे है। यह शादी 4 फरवरी को ग्राम बिड़वी, जनपद सहारनपुर निवासी विशाखा के साथ संपन्न होना है। परिवार द्वारा भेजे गए निमंत्रण को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री ने 9 जनवरी को नई दिल्ली से जारी अपने पत्र में वर-वधू को सुखद दाम्पत्य जीवन और उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। प्रधानमंत्री का यह आत्मीय संदेश मिलने से हुड्डा परिवार ही नहीं, ब...