सीतापुर, जून 25 -- सीतापुर, संवाददाता। रामपुर मथुरा क्षेत्र में 21 जून को खेत में मृत मिली युवती की हत्या उसके प्रेमी ने युवती द्वारा शादी के लिए दवाब बनाने को लेकर की थी। प्रेमी ने मिलने के बहाने से प्रेमिका को मक्के के खेत में बुलाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। शव को खेत के अंदर फेंककर मौके से फरार हो गया। मंगलवार को एसपी अंकुर अग्रवाल ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। बताया कि पुलिस ने सर्विलांस की मदद से अंतिम कॉल के आधार पर हत्यारोपी को पकड़ा गया। 21 जून को धंधार गांव के बाहर मक्के के खेत में सकटू की 20 वर्षीय पुत्री सलीमुन के मिले शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कई लोगों को पूछताछ के लिए उठाया था। तभी फोन पर अंतिम काल के आधार पर उठाए गए अरमान पुत्र समसुद्दीन निवासी लोधनपुरवा रामपुर मथुका पर शक गहराया। प...