कानपुर, दिसम्बर 3 -- चौबेपुर। माता-पिता की ओर से शादी का दबाव बनाने पर बेटी ने ननिहाल में फांसी लगाकर जान दे दी। कन्नौज के तकीपुर गांव निवासी राजेश यादव की 22 वर्षीय बेटी उपासना यादव चौबेपुर के वाजिदपुर गांव में नानी के घर रह रही थी। माता-पिता ने बेटी की शादी तय कर दी। इसकी जानकारी होते ही बेटी ने विरोध शुरू कर दिया। कहा अभी वह शादी नहीं करेगी। फोन पर किसी से बात करती थी। परिजनों ने समझाने का प्रयास किया पर बेटी मानने को तैयार नहीं हुई। नानी रामवती ने भी समझाने का प्रयास किया। शादी का दबाव पड़ने पर उपासना तनाव में आ गई। नानी के घर पर भूसे वाले कमरे दुपट्टे से फांसी लगाकर कर जान दे दी। शव लटका देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई गई। चौबेपुर इंस्पेक्टर आशीष चौबे ने बताया लड़की किसी और से शादी करना चाहती थी। यह...