मथुरा, जुलाई 17 -- थाना कोतवाली पुलिस ने रामनगर में महिला दोस्त की हत्या करने के आरोपी युवक ने पुलिस के समक्ष स्वीकारा कि उसने महिला दोस्त की हत्या इसलिए की, क्योंकि वह शादी करने का दबाव बना रही थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बताते चलें कि बुधवार को एक युवक ने रामनगर में अपनी महिला दोस्त को अपने कमरे पर बुलाकर गला दबाकर हत्या कर दी थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह ने बताया कि आरोपी फतेहपुर सीकरी, आगरा निवासी राहुल यहां रामनगर में किराये पर कमरा लेकर रहता है। राहुल शादीशुदा है। पुलिस के अनुसार राहलु ने पुलिस को बताया कि वह कॉस्मेटिक की दुकान पर मेहंदी लगाने का काम करता था। उस दुकान पर काम करने वाली मोनिका से करीब ढाई वर्ष पहले उसकी दोस्ती हो गयी। इसके बाद आपस में प्यार भी हो गय...