देहरादून, अक्टूबर 11 -- गोपेश्वर। शादी का झांसा देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शनिवार को जानकारी देते हुए चमोली पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जिला कारागार में भेज दिया है‌। पुलिस ने बताया 18 जून को दिल्ली निवासी पीड़िता ने कोतवाली ज्योतिर्मठ में तहरीर दी थी। पीड़िता ने तहरीर में बताया कि उत्तराखंड भ्रमण के दौरान उसकी मुलाकात अजय शर्मा पुत्र गोपाल लाल शर्मा उम्र 23 वर्ष, निवासी जयपुर, राजस्थान से हुई। अजय ने शादी का झूठा वादा किया‌ और बहला-फुसलाकर पीड़िता से संबंध बनाए। बाद में उसने न सिर्फ शादी से इनकार किया, बल्कि जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पीड़िता का शारीरिक और आर्थिक शोषण भी किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस अधीक्षक...