हाथरस, नवम्बर 20 -- हाथरस। शहर के एक इलाके की रहने वाली एक महिला ने अपने पड़ोसी युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमें युवक पर पिछले सात साल से उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप है। यह भी आरोप है कि आरोपी युवक ने उसके आठ लाख रुपए भी दूने करने के बहाने हड़प लिए। शिकायत के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सदर क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी महिला ने बताया कि सात साल पहले एक सड़क हादसे में उसके पति की मौत हो गई थी। उसकी दो बेटियां भी हैं। पति की मौत के बाद पड़ोसी युवक ने उसे अपनी बातों में फंसा लिया और तभी से उसका यौन शोषण कर रहा था। महिला का आरोप है कि आरोपी युवक उसे लगातार धमकी देता था कि यदि उसने किसी को इस बारे में बताया तो वह उसके पूरे परिवार को खत्म कर देगा। इसी डर से महिला इतने समय तक चुप रही। महिला ने बताया कि पति की मौत के ...