बरेली, जुलाई 10 -- बहेड़ी, संवाददाता। शादी का झांसा देकर एक महिला से शारीरिक संबंध बनाने के मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को एक विधवा महिला ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। छह वर्ष के पुत्र के साथ बहेड़ी के मोहल्ला महादेवपुरम में रहती थी। रुद्रपुर सिडकुल में काम कर जीवन यापन करती थी। उसकी मुलाकात ललित निवासी ग्राम पनवडीया थाना बहेड़ी से हुई। युवक ने उत्तराखंड के एक मंदिर में शादी का दिखावा किया। और नगर के मोहल्ला महादेवपुरम में पति पत्नी रूप में दोनों रहने लगे। ललित ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच ललित के भाई आकाश व बहन डौली, ममेरा भाई महेंद्र निवासी ननद गांव थाना मीरगंज तहेरा भाई सुभाष ललित से मिलने आते थे । उन लोगों ने ललित के माता पिता से मिलवाने को कहा, लेकिन किसी ने नहीं मिलवाया। चार साल पहले ल...