हरिद्वार, नवम्बर 6 -- शादी का झांसा देकर बीएससी नर्सिंग की छात्रा से उसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने कालका पुलिस को तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला हरिद्वार पुलिस को भेज दिया। गुरुवार को हरिद्वार पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। कालका निवासी युवती ने शिकायत में बताया कि वह मोहाली के एक नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कोर्स कर रही है। पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात दलविंदर शर्मा से हुई थी। करीब एक माह बाद दलविंदर ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया। इसे दोनों परिवारों की रजामंदी से स्वीकार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...