वाराणसी, अगस्त 19 -- वाराणसी। एक युवती ने अपने सहकर्मी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अपर पुलिस आयुक्त (एडिशनल सीपी) को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। युवती ने बताया कि 19 जुलाई को शिकायती पत्र दिया था। डीसीपी के निर्देश पर थाना लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने बयान तो दर्ज किया लेकिन यह कहकर मुकदमा दर्ज करने से इनकार कर दिया कि युवती का स्थायी पता लखनऊ है। पीड़िता का कहना है कि वह फिलहाल वाराणसी के पांडेयपुर में रह रही है और यहीं नौकरी करती है। पत्र के अनुसार लखनऊ की रहने वाली पीड़िता एक कंपनी में नौकरी करती है। इसी कंपनी में कार्यरत एक कर्मचारी से पहचान हुई। बातचीत के दौरान युवक ने उसे प्रेम प्रस्ताव दिया और शादी का वादा किया। पीड़िता के अनुसार, युवक ने अक्तूबर 2024 से लगातार शादी का झांसा देकर उसे अपने ...