कानपुर, दिसम्बर 2 -- कानपुर देहात। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने एक युवक के विरुद्ध शादी का झांसा देकर डेढ़ वर्ष तक शारीरिक शोषण करने और नौकरी के नाम पर रुपये की ठगी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। मंगलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2018 में हुई थी। इसके बाद पति द्वारा दूसरी शादी कर ली गई। इसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। वहीं इसी दौरान उसकी बातचीत शिववर्धन सिंह सेंगर निवासी महोई डेरापुर हाल मुकाम ओमनगर झींझक से शुरू हुई। धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ी। वह इटावा में प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग कर रही थी। वहीं वह भी उसी के साथ रहकर कोचिंग करने लगा। इस पर उसने शादी का झांसा दिया और डेढ़ वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। वहीं उसने बताया कि उसकी अच्छी पहुंच भी...