पाकुड़, फरवरी 23 -- लिट्टीपाड़ा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र एक युवती ने थाना में लिखित शिकायत कर मोबाईल दुकान संचालक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है। आवेदन पर त्वरित करवाई करते हुए पुलिस ने लिट्टीपाड़ा चौक के मोबाईल दुकान संचालक सिराज शेख को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि हिरणपुर थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर गांव निवासी सिराज शेख लिट्टीपाड़ा के तिलका मांझी चौक पर मोबाईल दुकान चलाता था। वर्ष 2019 से वह उनके दुकान में मोबाइल रिचार्ज सहित अन्य कार्य करने आती थी। इसी बीच मुझे सिराज से प्यार हो गया। सिराज ने शादी की बात कह कर कई बार यौन संबंध बनाया। इस बीच वह दो बार गर्भवती भी हुई। पर जनवरी 2025 में शादी का वादा करने व अभी बच्चा नही लेने के आग्रह पर मैंने गर्भपात कर ...