फिरोजाबाद, सितम्बर 22 -- शिकोहाबाद के शंभूनगर निवासी की दिल्ली में नौकरी के दौरान साथ में काम करने वाले युवक की बहन से युवक की दोस्ती हो गई। आरोप है शादी का झांसा देकर अश्लील फोटो वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने किया। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली क्षेत्र की एक युवती का आरोप है कि मोहल्ला शंभूनगर निवासी अजय कुमार की मोबाइल प्रदाता कंपनी में नौकरी के दौरान दोस्ती हो गई। पीड़िता का कहना है कि उसका भाई भी उसी मोबाइल प्रदाता कंपनी में नौकरी करता था। इसलिए उसके घर पर आना जाना था। आरोप है इसी दौरान नहाने के दौरान आरोपी ने उसका फोटो वीडियो बनाकर उसके बल पर ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बना लिए। इस दौरान वह गर्भवती हुई तो दो बार युवती का गर्भपात कराया।...