मथुरा, मार्च 31 -- थाना मगोर्रा पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग को बहला फुसलाकर साथ ले जाने के आरोप में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक ने नाबालिग को छिपाने में सहयोग किया था। प्रशिक्षु सीओ/थाना प्रभारी मगोर्रा आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि उप निरीक्षक मकसूद अली ने जाजमपट्टी चौराहा से ओल रोड पर बने ईंटों के भट्ठा के समीप से दो युवकों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि एक आरोपी नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर 29 मार्च को भगा ले गया था। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उसी दिन नाबालिग को बरामद कर लिया था। तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस ने सोमवार को बहला कर ले जाने वाले व इनको पनाह देने के आरोपी साथी को गिरफ्तार कर चालान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...