गंगापार, नवम्बर 5 -- क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर युवती से तीन साल तक शारीरिक संबंध बनाए। संबंध बनाने के दौरान युवती का वीडियो युवक ने बना लिया। युवती की सगाई तय होने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। युवती की शिकायत पर पुलिस विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को जेल भेज दिया है। उतरांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का पड़ोस के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती का आरोप है कि युवक बीते 3 वर्षों से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया करता था। बीते 30 अक्तूबर को अपने घर पर बुलाकर दुष्कर्म करने के बाद उसका वीडियो बना लिया। नवंबर माह में युवती की सगाई थी। सगाई न करने के लिए युवक ने मोबाइल फोन पर धमकी देते हुए यह कहा कि सगाई करोगी तो वीडियो तुम्हारे घर वालों को भेज दूंगा। लोकलाज के भय से युवती सब कुछ सहती रही। बात ब...