सुपौल, मई 11 -- त्रिवेणीगंज। वादा, प्रलोभन शादी का झांसा और फिर धोखे देकर जान मारने का असफल प्रयास जैसे एक रोंगटे खड़े कर देने वाली सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की की शाम की है। जहां इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना में एक युवक ने एक युवती को पहले शादी का झांसा दिया, फिर लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। वहीं प्रेमी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर युवती की हत्या की साजिश भी रच डाली। हालांकि युवती ने साहस दिखाते हुए थाने में पूरी घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि एक युवक से उसका प्रेम संबंध था। चांद ने उसे शादी का भरोसा दिलाया और इसी बहाने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने बताया कि बीते सोमवार को जब उसके ...