गोरखपुर, फरवरी 18 -- खजनी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक गांव की युवती को शादी का झांसा देकर प्रेमजाल में फंसाकर खोराबार क्षेत्र के एक गांव के युवक ने शारीरिक संबंध बनाया और गर्भवती होने पर शादी से इनकार कर दिया। पीड़ित युवती का आरोप है कि पूरे मामले में प्रेमी के बुआ का संरक्षण प्राप्त है। परेशान पीड़िता ने थाने में प्रेमी और प्रेमी के बुआ के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर खजनी अर्चना सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर एक लड़की आई थी, लड़की से कहा गया कि तहरीर दो कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि एक गांव के रहने वाले एक युवक से मेरा तीन वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान प्रेमी युवक ने हमेशा साथ रखने के साथ शादी करने का झांसा देकर ...