बक्सर, जून 29 -- पेज तीन के लिए ----- खुलासा भरोसा दिलाते हुए कहा कि दो लाख रुपया उसके परिजनों को देना होगा रविवार की सुबह दोनों शहर के आईटीआई फील्ड के पास से पकड़े गए बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शादी कराने के नाम पर राजस्थान के व्यक्ति से पैसा ऐंठने वाले पति-पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है। राजस्थान के मालीपुर साकेत नगर निवासी अशोक कुमार 42 ने बीते शनिवार को टाउन थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पहले इंटरनेट से नंबर लेकर उसने बक्सर जिला के चिलहर निवासी गुड़िया मिश्रा से फोन पर अपनी शादी की बात की थी। उसने गरीब घर की एक लड़की से शादी का भरोसा दिलाते हुए कहा कि दो लाख रुपया उसके परिजनों को देना होगा। अशोक राजी हो गए। इसके बाद उसने दस-पंद्रह लड़कियों की तस्वीरें भेजी। इसमें से अशोक ने ...