अलीगढ़, सितम्बर 1 -- लोधा, संवाददाता। थाना क्वार्सी इलाके की एक युवती ने महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दो वर्ष तक यौन उत्पीड़न करने का मुकदमा दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि युवक ने उससे अलीगढ़ के कई अलग-अलग होटलों में शारीरिक संबंध बनाए हैं। युवक ने आखिरी बार लोधा क्षेत्र के एक होटल में उससे संबंध बनाए उसके बाद उसने शादी करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने युवती द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में जांच शुरू कर दी है। क्वार्सी थाना क्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाली युवती ने लोधा थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी मामी तालसपुर कला हरी सिंह बघेलद्वार थाना महुआ खेड़ा अलीगढ़ की रहने वाली है और वह उनके घर लगातार कई वर्षों से आ जा रही है। पीड़िता ने बताया एक दिन अपनी मामी की बेटी के जन्मदिन पर उनके घर ...