कन्नौज, मई 14 -- कन्नौज। भाई के दोस्त ने शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण किया। इतना ही नहीं जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपित ने शादी से साफ इनकार कर दिया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने आरोपित समेत उसके पारिवारिक जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शहर के एक मोहल्ला निवासी युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके भाई के दोस्त बिलाल का उसके घर पर आना-जाना था। इस दौरान बिलाल से उसके प्रेम संबंध हो गए। इसपर बिलाल ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए। जब शादी की बात की तो बिलाल ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद पंचायत हुई तो 4 लाख की नगदी व कार की मांग की और बिलाल और उसके माता-पिता निकाह के लिए राजी हो गए। जि...