लखनऊ, अप्रैल 14 -- शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म कर धर्मांतरण कराने के आरोपित को इंदिरानगर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। अलीगंज निवासी युवती ने मुकदमा दर्ज कराया था कि पाटानाला निवासी मो. खालिद ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया। शादी का झांसा देकर खालिद उसके साथ लिवइन में रहने लगा। इस बीच उसने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। गर्भवती होने पर उसने गर्भपात करवा दिया। शादी की बात पर वह धर्मांतरण कराने का दबाव बनाने लगा। धर्मांतरण कराने के बाद भी उसने शादी नहीं की। अब वह शादी की बात पर मारता-पीटता है। इंस्पेक्टर इंदिरानगर सुनील कुमार तिवारी के मुताबिक आरोपित खालिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...