लखनऊ, अगस्त 3 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। बंथरा में शादी का झांसा देकर मौसेरी बहन से दुष्कर्म करने वाले युवक के खिलाफ रविवार को केस दर्ज कर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का आरोप है कि बंथरा क्षेत्र के सराय शहजादी मजरे गुलरियन खेड़ा गांव निवासी उसके मौसेरे भाई ने एक साल पूर्व उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। उसके बाद उससे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। गर्भवती होने पर पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने इनकार कर दिया। आरोपित ने शिकायत करने पर युवती को जान से मारने की धमकी दी। इसको लेकर पीड़िता ने थाने में तहरीर दी थी। प्रभारी निरीक्षक राणा राजेश सिंह ने बताया कि रविवार को रिपोर्ट दर्ज ली गई है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। कर ...