गाज़ियाबाद, अप्रैल 24 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में दुकान मालिक ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया। बाद में पता चला कि आरोपी तीन बच्चों का पिता है। शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता ने 20 अप्रैल को थाना शालीमार गार्डन में शिकायत दी थी। वह करीब सात साल पहले शालीमार गार्डन निवासी मोसीन की मोबाइल फोन की दुकान पर काम करने आई थीं। इसी दौरान मोसीन ने पीड़िता से नजदीकी बढ़ाई और शादी का झांसा देकर संबंध बनाएं। शादी का दबाव देने पर आरोपी ने उन्हें किराए पर एक कमरा दिलवाया, जहां वह भी उनके साथ अक्सर रुकता था। लंबा समय गुजारने के बाद भी आरोपी शादी के सवाल को टालता रहा। दबाव देने पर आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया। उनके विरोध करने पर धमकी दी और इसके बाद भी कई बार दुष्कर्म करता रह...