गाज़ियाबाद, दिसम्बर 18 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लोनी निवासी हेमंत है। उसके खिलाफ क्षेत्र की एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक शादीशुदा महिला को आरोपी ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए थे। महिला ने पति से तलाक लेने की हामी भर दी थी। इसी बीच पीड़िता गर्भवती हो गई। आरोप है कि हेमंत ने दबाव देकर गर्भपात करा दिया और तलाक की प्रक्रिया के बीच आरोपी ने शादी से भी इंकार कर दिया। एसीपी का कहना है कि आरोपी के भी बयान दर्ज कर लिए हैं। इनके आधार पर विवेचना कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...