मथुरा, नवम्बर 21 -- थाना कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली युवती ने नामजद मुस्लिम युवक पर शादी का झांसा देते हुए दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कहा है कि इसका विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पीड़िता की तहरीर पर नामजद मुस्लिम युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कालोनी निवासी पीड़िता का आरोप है कि उसकी सुखदेव नगर हैडपंप वाली गली निवासी युवक से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी। बातचीत होने लगीं और दोस्ती प्यार में बदल गयी। आरोप है कि इस दौरान युवक ने उसे अपनी बातों में फंसाकर शादी करने का झांसा देकर नजदीकियां बढाईं और नशीली गोलियां देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। गर्भवती होने पर गर्भपात कराया। विरोध करने पर उसकी अश्लील वी...