मथुरा, जून 24 -- कोसीकलां में एक नवयुवती कथा व्यास ने समीपवर्ती गांव निवासी एक व्यास के खिलाफ शादी का झांसा दे पिछले छः माह से लगातार विभिन्न स्थानों पर ले जाकर दुराचार करने का आरोप लगाते हुए लखनऊ में कथाव्यास के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को लखनऊ बुलाया तो दोनों ने आर्यसमाज मंदिर में शादी कर ली। थाना क्षेत्र की चैकी गोपालबाग के अन्तर्गत आने वाले एक गांव निवासी एक युवा कथाव्यास की पहचान प्रदेश के एक जिले की निवासी एक कथा व्यास नवयुवती से सोशल मीडिया द्वारा हुई। धीरे धीरे मिलने मिलाने का सिलसिला चल निकला। नवयुवती ने जब युवक से शादी करने को कहा तो युवक ने उसके मोबाइल नंबर को ब्लैकलिस्ट में डाल दिया। गुस्सायी युवती ने लखनऊ थाना में पिछले छः माह से शादी का झांसा दे दुराचार करने का आरोप लगाते हुए उक्त नवयुवक के खिलाफ नामज...