बरेली, फरवरी 19 -- नवाबगंज। गांव की किशोरी पड़ोस के ही गांव के विद्यालय में हाईस्कूल की छात्रा है। गांव का ही किशोर ई-रिक्शा चलाता है। छात्रा का आरोप है कि उसने उसे शादी का झांसा देकर गन्ने के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। कुछ दिन पूर्व उसे खुद के गर्भवती होने की जानकारी हुई तो शादी का दबाव बनाया। लेकिन उसने शादी से इंकार कर दिया। परेशान छात्रा सोमवार को उसके घर पहुंच शादी की जिद पर अड़ गई। प्रेमी और उसके परिजनों ने उसे डरा-धमका कर घर से भगा दिया। मंगलवार को छात्रा ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज करने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...