रामपुर, अप्रैल 16 -- केमरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी ने आरोप लगाया कि गांव का ही एक युवक शादी का झांसा देकर पिछले आठ महीने से यौन शोषण कर रहा था। पीड़िता ने मामले की शिकायत युवक के परिजनों से की। शिकायत करने से नाराज आरोपियों ने पीड़िता के पिता के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। आरोपियों ने उसके पिता और मामा को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...