रोहतास, मई 21 -- बिहार में एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगा कर केस दर्ज करवाया है। रोहतास थाना क्षेत्र के सुंदरगंज से मंगलवार को एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया कि प्रेमजाल में फंसाकर सलीम खान गत दो वर्षों से शादी का झांसा देकर मेरे साथ संबंध बनाया। इसके बाद लगातार यौन शोषण करता रहा। लेकिन अब शादी से इनकार कर रहा है। महिला पहले से शादीशुदा है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर निकुंज भूषण प्रसाद ने बताया कि ने एक महिला के द्वारा यौन शोषणों और मारपीट को लेकर आवेदन दिया गया है। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर सुंदरगंज के सलीम खान पिता जमील खान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वही मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...