लखनऊ, जून 1 -- इटौंजा थाने में युवती ने सैन्यकर्मी के खिलाफ यौन शोषण करने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित ने शादी करने की बात कही थी। कई बार यौन शोषण करने के बाद सैन्यकर्मी ने शादी करने से मना कर दिया। इटौंजा निवासी 24 वर्षीय युवती की मुलाकात एक शादी समारोह में सीतापुर निवासी सैन्यकर्मी अजीत से हुई थी। आरोपित ने युवती का मोबाइल नम्बर लिया। दोनों के बीच फोन पर बात होने लगी। कुछ दिन पूर्व अजीत ने घूमने की बात कह कर युवती को बुलाया और एक कमरे में ले गया। वहां आरोपित ने युवती के साथ दुराचार किया। विरोध करने पर जल्द शादी करने की बात कही। पीड़िता के मुताबिक मुलाकात के कुछ दिन बाद ही अजीत को सेना में नौकरी मिल गई थी। इसके चलते वह ट्रेनिंग पर चला गया। वापस आने के बाद शादी करने से मना कर दिया। इस बात की शिकायत पीड़िता ने अजीत के घर पहुंच कर की पर उसक...