बिजनौर, जनवरी 15 -- बिजनौर। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के प्रकरण में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की। गुरुवार को पुलिस ने पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया और बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय भेजा। गौरतलब है कि थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने ग्राम नवादा जलीलपुर थाना चांदपुर निवासी मनदीप पुत्र प्रीतम पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित युवती का कहना है कि आरोपी वर्तमान में पुलिस विभाग में जनपद खीरी में तैनात है। आरोपी छह साल से शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करता आ रहा था। जब उसने शादी का दबाब बनाया तो वह टालमटोल करता रहा। जोर देने के बाद सिपाही के परिजनों की मौजूदगी में पीड़िता के परिवार ने 1 लाख 51 हजार रुपये की निशानी देकर रिश्ता किया था। इसके बाद सिपाही ने उसे फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस स...