बुलंदशहर, दिसम्बर 19 -- एक दलित युवती को शादी का झांसा देकर कई सालों तक उसका शारीरिक एवं मानसिक शोषण किया गया। पीड़िता के एक पुत्र और एक पुत्री पैदा होने के बाद अब आरोपी ने उसे साथ रखने से इंकार कर दिया। आरोपी ने पीड़िता को हत्या की धमकी दी है। महिला थाना पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला थाना में नरसेना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि एक स्कूल में उसके साथ गांव का ही युवक भी पढ़ता था। आरोपी युवक ने उसे शादी का झांसा देकर फंसा लिया और मार्च 2018 को उससे शादी करने की कहकर अपने साथ बुलंदशहर के गांव नयागांव में ले आया। यहां उसे शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक एवं मानसिक शोषण किया गया। उसने एक पुत्र को जन्म दिया, जिसके बाद उसने शादी करने के लिए कहा तो उसने जल्द ही शादी ...