बुलंदशहर, मई 8 -- नरसेना क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर करीब सात माह तक घर में रखकर दुष्कर्म किया गया। पीड़िता के गर्भवती होने पर उसे जबरन दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया गया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। पीड़िता ने थाना पुलिस पर साठगांठ कर फर्जी हस्ताक्षर कर समझौतानामा तैयार करने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसएसपी से मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। खानपुर के एक गांव निवासी पीड़िता युवती के अनुसार 1 अक्तूबर 2024 को उसकी मुलाकात स्याना के गांव सराय लौंगा के युवक से हुई थी। उक्त युवक ने कुछ वक्त के बाद उसकी मुलाकात नरसेना के गांव नरेंद्रपुर के युवक से कराई। उससे कहा गया कि गांव नरेंद्रपुर का युवक उसका रिश्तेदार है, जो उससे शादी करना चाहता है। पीड़िता के अनुसार वह दोनों आरोपियों की बातों में आ गई और शादी करने क...