मुंगेर, जून 9 -- तारापुर, निज संवाददाता। शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने एवं गर्भवती होने पर शादी से इंकार करने वाले युवक पर एक युवती ने तारापुर थाना में मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार युवती का प्रेम प्रसंग एक युवक से था। युवक ने शादी करने का वादा कर एक साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। गर्भवती होने पर जब युवती ने उसपर शादी का दवाब बनाया तो युवक ने इंकार कर दिया। उसने कहा कि परिवार के दबाव एवं तिलक-दहेज के चलते 7 जून को दूसरी लड़की से शादी करूंगा। 4 जून को पीड़िता जब युवक के घर गई तो उसके साथ मारपीट एवं बदसलूकी की गई। पीड़िता ने बताया कि युवक के परिवार वालों को उनके रिश्ते की जानकारी थी। तारापुर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज कराने के लिए उसे न्यायालय ले जाया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की...