आगरा, मई 20 -- गंजडुंडवारा कोतवाली में दर्ज शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने, विरोध करने पर गाली गलौज मारपीट करने के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि गत दिवस कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में बताया था कि शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए गए। जब शादी के लिए कहा गया तो आरोपियों ने गाली गलौज कर मारपीट की। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपी मोहम्मद नसीम पुत्र अतीक निवासी गढका गंजडुण्डवारा को सोमवार को रामछितौनी पुलिया से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...