जौनपुर, नवम्बर 5 -- डोभी, हिन्दुस्तान संवाद। चंदवक थाने की एंटी रोमियो पुलिस टीम ने शादी का झांसा देकर शोषण करने वाले वांछित आरोपी अर्जुन चौहान को मुढ़ैला तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने 31 अक्तूबर को चंदवक थाने में शिकायत दर्ज कराई कि अर्जुन चौहान शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया और जब शादी करने के लिए कहा तो वह मुकर गया। अर्जुन चौहान और उसके पिता मनोज चौहान, माता रानी चौहान और कुछ अन्य लोगों ने पीड़िता एवं उसके परिवार को गाली गलौज दी एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...