प्रयागराज, जुलाई 27 -- प्रयागराज। शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपित को एयरपोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित अरुण कुमार निवासी शाहा उर्फ पीपलगांव ने युवती की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। धोखे से दवा खिलाकर गर्भपात करवा दिया था। थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक युवती ने एफआईआर दर्ज करायी थी कि डेढ वर्ष पूर्व अरूण से उसकी दोस्ती हुई थी। आपस में बातचीत के माध्यम से कई माह पहले आरोपित उसे अपने घर ले गया था। आरोप है कि शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाया। गर्भवती होने पर ताकत की दवा बताकर खिला दिया था जिससे पीड़िता का गर्भपात हो गया था। विरोध करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने एवं जान से मारने की धमकी दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...