रांची, सितम्बर 8 -- रांची, संवाददाता। अपर न्यायायुक्त अरविंद कुमार-2 की अदालत में सोमवार को हिमांशु राज की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। वह शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के मामले में जेल में बंद है। सुनवाई के पश्चात अदालत ने उसके ऊपर लगे आरोपों को देखते हुए जमानत देने से इनकार किया और याचिका खारिज कर दी। आरोपी बीते 21 जुलाई से न्यायिक हिरासत में है। आरोप है कि उसने पीड़िता को प्रेम व विवाह का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया और आर्थिक लेनदेन भी की। बाद में विवाह से मुकर जाने के कारण पीड़िता ने मामला दर्ज कराया। मामले को लेकर पीड़िता ने लोअर बाजार थाना में बीते जुलाई महीने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...