रुडकी, नवम्बर 13 -- कस्बा निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी मुलाकात कुछ महीनों पूर्व जावेद नामक एक युवक से हुई थी। दोनों के बीच जल्द ही प्रेम प्रसंग हो गया और बात शादी तक पहुंच गई। इसके बाद युवक ने अपने पिता को रिश्ता पक्का करने के लिए भेजा। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच रिश्ता तय हो गया। शादी के लिए युवक ने पीड़िता से दो महीने का समय मांगा। इस दौरान दोनों फोन पर लगातार बातें करने लगे। आरोपी बीच-बीच में युवती से मिलने भी आता रहा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि इन मुलाकातों के दौरान आरोपी ने शादी के नाम पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसने विरोध किया, तो आरोपी ने शादी से इनकार करने की बात कही। आरोप है कि 25 अक्तूबर को पीड़िता की मां ने आरोपी के घर जाकर शादी की औपचारिक बात की। लेकिन आरोपी युवक और उसके परिवार वालों ने मना कर दिया। इ...