देवघर, मई 25 -- देवघर,प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव निवासी एक युवक पर 5 वर्षों तक शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने और फिर शादी से इनकार करने का आरोप लगा है। पीड़िता गुमला जिले की रहने वाली है, जो इस पूरे प्रकरण को लेकर अपने स्वजनों के साथ देवघर के कुंडा थाना पहुंची और आरोपी युवक के खिलाफ थाना में शिकायत की है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पहचान आरोपी युवक से एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से हुई थी। धीरे-धीरे यह पहचान दोस्ती में बदल गई और फिर दोनों के बीच नियमित बातचीत होने लगी। इसी दौरान युवक ने पहली बार गुमला जाकर युवती से मुलाकात की और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद भी दोनों की मुलाकातें जारी रहीं और युवती देवघर आकर भी आरोपी से मिली, जहां उसने फिर से उसके...