अंबेडकर नगर, नवम्बर 21 -- दुलहूपुर,संवाददाता। शादी का झांसा देकर दो वर्ष तक शारीरिक शोषण करने और गर्भवती होने के बाद दूसरी जगह शादी तय कर लेने के मामले में पुलिस ने युवती की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ दुराचार समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने तहरीर में आरोपी पर जबरन दैहिक शोषण, मारपीट और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता ने बताया कि उसकी उम्र 22 वर्ष है और वह वर्ष 2022 से बंगलोर शहर में निजी कंपनी में नौकरी करती थी। इसी दौरान उसकी पहचान अश्विनी कुमार निवासी नारायणपुर कला थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर से हुई। आरोपी ने शादी का भरोसा दिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और दोनों साथ रहने लगे। पीड़िता का आरोप है कि उसकी नौकरी की पूरी सैलरी भी आरोपी ही अपने पास रखता था। पीड़िता के...