रुद्रपुर, फरवरी 3 -- शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विकासखंड के सुदूरवर्ती गांव निवासी एक युवती ने झनकईया थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा कि गांव नकहाघाट सुआबोझ मैलानी खीरी के युवक प्रेम सिंह चौहान से उसकी जान पहचान हुई। युवक ने उसका मोबाइल नम्बर लिया। उसे प्यार के जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबन्ध बनाए। उसके नहीं मिलने पर गाली गलौज करता था। इसकी वजह से उसने जहर खाकर आत्महत्या करने की भी कोशिश की। उसके घर वालों ने उसे समझाया तथा प्रेम सिंह चौहान को शादी के लिए बोला। युवक ने शादी के लिए समय मांगा तो परिवार ने कुछ समय दिया। इसके बाद वह उससे कई बार मिला और उसके साथ शारीरिक संबन्ध बनाए। कुछ समय बाद युवक ने उससे शादी से मना कर दिय...