गंगापार, अगस्त 26 -- कल्याणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके की एक विवाहिता से शादी का झांसा देकर एक युवक शारीरिक संबंध बनाता रहा। लेकिन जब शादी का दवाब बनाया तो वह इनकार कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मऊआइमा इलाके की एक विवाहिता का विवाह जनपद प्रतापगढ़ में हुआ है । पति की मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह मायके में रहने लगी। विवाहिता का आरोप है कि शादी का झांसा देकर एक युवक कुछ लोगों के साथ मिलकर प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब विवाहिता ने शादी का दबाव बनाया तो वह इनकार कर दिया। फोटो तथा वीडियो के माध्यम से बदनाम करने की धमकी देने लगा। पीड़िता की तहरीर पर अब्बास, शरीफुन, शरीफ तथा राजू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...