अलीगढ़, अगस्त 6 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर युवक ने विधवा से शारीरिक संबंध बना लिए। अब आरोपी युवक शादी से मुकर गया। विरोध करने पर गाली गलौज कर मारपीट कर दी। पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी को दिए गए प्रार्थना में एक गांव निवासी महिला ने कहा है कि पति की पांच साल पहले हादसे में मौत हो गई थी। इसी बीच गांव के ही युवक का घर पर आना-जाना शुरू हो गया। दोनों की नजदीकियां बढ़ी तो प्रेम संबंध हो गए। तभी आरोपी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए। अब युवक के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो वह मुकर गया। विरोध करने पर धमकी दे डाली। अब वह किसी दूसरी युवती से शादी कर रहा है। इस संबंध में एसएसपी ने थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...