रांची, अप्रैल 26 -- रांची, संवाददाता। शादी का झांसा देकर विधवा महिला का 16 साल तक यौन शोषण करने के मामले में आरोपी सेवानिवृत्त डीडीसी अरविंद कुमार चौधरी ने शुक्रवार को एससी/एसटी मामले के विशेष न्यायाधीश मनीष रंजन की अदालत में सरेंडर किए। यहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया है। पूर्व में अदालत अग्रिम जमानत देने से इनकार कर चुकी है। इसके बाद राहत के लिए हाईकोर्ट पहुंचे थे। पीड़ित महिला की ओर से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता शिशिर राज ने जानकारी दी कि महिला नामकुम की रहनेवाली है। विधवा महिला से अरविंद कुमार चौधरी की मुलाकात साल 2008 में नौकरी को लेकर हुई थी। नौकरी देने का वादा करते हुए पाकुड़ में तैनात अधिकारी अरविंद चौधरी ने महिला को मिलने के लिए बुलाया। फिर एक होटल में ले जाकर उसका यौन शोषण ...