गुमला, सितम्बर 19 -- कामडारा। कामडारा प्रखंड की एक विधवा महिला के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को कामडारा पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी नंदकिशोर राम पिता शामू राम, गांव कोनबीर भागीडेरा थाना बसिया जिला गुमला का निवासी है।घटना के संबंध में थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने बताया कि फेसबुक के माध्यम से दोनों की दोस्ती हुई थी। इसके बाद आरोपी ने विवाह का वादा कर महिला के साथ करीब तीन वर्षों तक संबंध बनाए रखा। जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी मुकर गया। इस पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गुमला जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...