देवघर, मई 10 -- देवघर। मधुपुर महिला थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ शादी के नाम पर धोखाधड़ी का गंभीर मामला दर्ज कराई है। 26 वर्षीय युवती ने गिरिडीह जिला के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिन पर शादी का झांसा देकर दो लाख रुपये ठगने का आरोप है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरिडीह जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खोलडिया गांव निवासी कुमार दास, हंसी देवी, चीता दास और गांधीग्राम निवासी राजेश दास को आरोपी बनाया गया है। युवती ने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया कि उक्त लोगों ने पहले विवाह का प्रस्ताव रखकर उसके परिवार को विश्वास में लिया। भरोसा जमाने के बाद उन्होंने शादी के नाम पर दो लाख रुपये अग्रिम ले लिए। रकम देने के बाद युवती के परिवार ने शादी की तिथि तय करने की बात कही, लेकिन तभी आरोपियों का रुख बदल गया। कुछ समय बाद लड़के पक्ष ने विव...