गिरडीह, नवम्बर 28 -- गिरिडीह। शादी का झांसा देकर 29 वर्षीय एक युवती के साथ यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़िता की शिकायत पर पचंबा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। पीड़िता पचंबा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनेवाली है। पीड़िता ने पचंबा थाना क्षेत्र के 28 नबंर भण्डारीडीह निवासी सतीश पासवान उर्फ कुन्दन पासवान पर प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि पांच साल पूर्व साल 2019 के फाल्गुन माह में वह घर पर अकेली थी। इसी दौरान सतीश उसके घर आया और बहला-फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहा। उसने विरोध किया तो सतीश ने उसके साथ बलात्कार किया। सतीश पूर्व से उसके घर आना-जाना करता है। बलात्कार के बाद जब वह हो-हल्ला मचाने लगी तो सतीश ने उससे शादी करने का भरोसा ...