नई दिल्ली, जनवरी 27 -- दिल्ली के शालीमार से शादी का झांसा देकर युवती से रेप करने और धर्म परिवर्तन का दवाब बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई तो थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार बाप-बेटे पर पीड़िता व उनके भाई से मारपीट करने का भी आरोप है। फिलहाल पुलिस ने इनके बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली की रहने वाली युवती नोएडा की एक कंपनी में डाटा एनालिस्ट है। उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अर्थला निवासी शाकिब से इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती हुई थी। शाकिब भी उसकी तरह डाटा एनालिस्ट का काम करता है, जिसके चलते उससे अक्सर बातें होने लगी। इसी दौरान दोनों करीब आ गए और शाकिब ने युवती से कहा कि वह उनसे शादी करने के लिए धर्म बदल लेगा। पीड़िता को झांसे में लेने के लिए वह ...