बरेली, नवम्बर 23 -- समुदाय विशेष के आरोपी ने विधवा को शादी का झांसा देकर रेप किया और एक लाख रुपये भी हड़प लिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बारादरी क्षेत्र में रहने वाली विधवा ने गुरुवार को चावल मंडी जोगीनवादा निवासी शोईब और उसके मां-बाप के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई था। आरोप था कि साल भर पहले पति की मृत्यु होने के बाद शोईब ने खुद को अविवाहित बताकर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी करने का झांसा देकर रेप किया। इसी दौरान उसने विधवा से एक लाख रुपये भी ले लिए और अब उसने शादी से इनकार कर दिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके शनिवार को आरोपी शोईब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...